NRC और एनपीआर के फैसले पर प्रशांत किशोर ने की नीतीश कुमार की तारीफ, ट्वीट कर कहा-धन्यवाद

जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर अपनी बात पर बने रहने के लिए धन्यवाद दिया है। किशोर ने हालांकि बिहार के हित और सामाजिक सद्भाव से जुड़े मुद्दे पर काम करने की जरूरत भी बताई है.

NRC और एनपीआर के फैसले पर प्रशांत किशोर ने की नीतीश कुमार की तारीफ, ट्वीट कर कहा-धन्यवाद
प्रशांत किशोर (Photo Credit-IANS)

पटना. जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) के पूर्व उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर अपनी बात पर बने रहने के लिए धन्यवाद दिया है। किशोर ने हालांकि बिहार के हित और सामाजिक सद्भाव से जुड़े मुद्दे पर काम करने की जरूरत भी बताई है.

प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "एनपीआर, एनआरसी पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद। लेकिन इससे आगे बड़े मुद्दे हैं जो बिहार के हित और हमारे आसपास सामाजिक सद्भाव से जुड़े हैं। हम सिर्फ आशा कर सकते हैं कि आप अपने अंतर्मन की आवाज के प्रति सचेत रहेंगे और इन दोनों मुद्दों पर खड़े रहेंगे." यह भी पढ़े-बिहार विधानसभा में NRC के खिलाफ प्रस्ताव: बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा- यह केवल सुझाव, केंद्र सरकार लेगी अंतिम फैसला

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने तथा एनपीआर को एक संशोधन के साथ 2010 के प्रारूप पर लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर जद-यू में रहते हुए नीतीश पर सीएए को समर्थन दिए जाने को लेकर निशाना साध रहे थे। इसके बाद किशोर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। कुछ दिन बाद पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पिछलग्गू तक कह दिया था.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 31 July 2025: यूपी, राजस्थान सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान, जानें आपके राज्य का हाल

ट्रंप के 25% टैरिफ पर भारत की सख्त प्रतिक्रिया; 'देश के हितों की रक्षा के लिए उठाएंगे हर जरूरी कदम'

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को दिया झटका, 25 फीसदी टैरिफ का क्या होगा असर? जानिए सब कुछ

भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

\