Bihar Assembly Speaker Election: बिहार विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे BJP विधायक नंद किशोर यादव! आज NDA से दाखिल करेंगे नामांकन

बिहार में सोमवार को गहमा गहमी के बीच नीतीश कुमार यानी एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. विश्वास मत हासिल करने के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष के लिए भाजपा विधायक नंद किशोर यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे.

(Photo Credits ANi)

Bihar Assembly Speaker Election: बिहार में सोमवार को गहमा गहमी के बीच नीतीश कुमार यानी एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया.   विश्वास मत  हासिल करने के बाद विधानसभा का अध्यक्ष कौन होगा, उसको लेकर  राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. वैसे, भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक नंद किशोर यादव का विधानसभा अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. क्योंकि एनडीए ने ऐलान कर दिया है कि नन्द किशोर यादव ही बिहार विधानसभा का अध्यक्ष होंगे. बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनने को लेकर एनडीए की तरफ से नंद किशोर यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे.

सदन में बहुमत होने की वजह से  नंद किशोर यादव का बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनना तय है. फ्लोर टेस्ट के बाद सोमवार को मीडिया से बातचीत में बिहार विधान परिषद में भाजपा मुख्य सचेतक और एमएलसी दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर यादव विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन करेंगे. ऐसे में यादव को विधानसभा अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा. यह भी पढ़े: Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट के पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर कसा-तंज, कहा- बिहार में ‘खेला हो गया’, देखें वीडियो

 

दरअसल एनडीए में बीजेपी और जेडीए के साथ समझौता यादव बिहार विधानसभा का है कि प्रदेश में पिछली बार की तरह सीएम जेडीयू का होगा और स्पीकर बीजेपी का होगा. समझौते के अनुसार नंद किशोर बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनेंगे.

Share Now

\