Bihar Politics: नीतीश सरकार से मुकेश सहनी की छुट्टी, UP चुनाव में ही लिखी गई थी उन्हें मंत्री पद से हटाने की पटकथा!
बिहार में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में अब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) नहीं रही. की नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है. वैसे, सहनी की अब जाकर मंत्रिमंडल की छुट्टी हुई हो, लेकिन इसकी पटकथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ही लिखी जा चुकी थी
Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) नहीं रही. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी( Mukesh Sahani) की नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई है. वैसे, सहनी की अब जाकर मंत्रिमंडल की छुट्टी हुई हो, लेकिन इसकी पटकथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान ही लिखी जा चुकी थी. भाजपा उस उचित समय के इंतजार में थी. बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद राजग की सरकार में शामिल वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को राज्य का पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मंत्री बनाया गया था. हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वीआईपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया.
ऐसा नहीं कि यूपी चुनाव में वीआईपी एकमात्र ऐसी पार्टी थी जो वहां चुनाव लड़ रही थी। जनता दल (युनाइटेड) भी यूपी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारी थी, लेकिन कहा जाता है कि सहनी यूपी चुनाव में भाजपा पर ज्यादा आक्रामक थे। कहा जाता है कि सहनी यूपी चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा को वोट नहीं देने तक की अपील कर रहे थे, जो भाजपा के गले नहीं उतर रहा था. यह भी पढ़े: Bihar: राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के बाद मुकेश साहनी की कैबिनेट मंत्री से हुई छुट्टी
इस दौरान सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधे आक्रामक बने थे. इसके बाद बिहार विधान परिषद चुनाव में भी वीआईपी ने अधिकांश उन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए जो भाजपा कोटे की थी। इसके साथ ही बिहार के बोचहा विधानसभा उपचुनाव में भी वीआईपी ने अपने प्रत्याशी उतारने की न केवल घोषणा कर दी, बल्कि भाजपा द्वारा प्रत्याशी दिए जाने के बावजूद अपने प्रत्याशी उतार दिए.
भाजपा के एक नेता भी नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर अपने अंदाज में कहते हैं कि बोचहा में मुकेश सहनी ने अपनी एक सौ गलतियां पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की तरह भाजपा भी अपने 'गठबंधन धर्म' का पालन करते हुए 100 गलतियों तक बंधी हुई थी, लेकिन जब बोचहा में वीआईपी ने प्रत्याशी उतार दिए तो अब सहने की शक्ति समाप्त हो गई थी.
इसके बाद मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायकों स्वर्णा सिंह, मिश्री लाल यादव और राजू सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. तीनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद यह माना जाने लगा था कि सहनी मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बनाया और फिर मुख्यमंत्री ने सहनी को बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल से कर दी. उल्लेखनीय है कि सहनी विधान परिषद के सदस्य हैं.
वैसे, भाजपा के एक नेता भी स्वीकार करते हैं कि सहनी की नीतीश मंत्रिमंडल से छुट्टी अब हुई हो लेकिन इसकी पटकथा यूपी चुनाव के दौरान ही लिखी जा चुकी थी, जिस पर योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के दिन मुहर लग गई थी, जब बिहार के मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.वैसे, इस घटनाक्रम के बाद मुकेश सहनी अब किस पाले में पहुंचते हैं यह देखने वाली बात होगी.