Bihar: जीतन राम मांझी ने कसा तंज, बोले- राहुल गांधी, चिराग और तेजस्वी हनीमून मनाने कहीं जाते हैं
बिहार विधानसभा चुनाव को बीते समय जरुर हो गया है. लेकिन एक दूसरे पर नेताओं का हमला करना बंद नहीं हुआ है. इसी कड़ी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने विरोधी दल के नेताओं पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा, ये हिन्दुस्तान के, बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं, चाहे राहुल गांधी हो, चिराग पासवान हो या तेजस्वी यादव हो समय आने पर तीनों अपना कहीं हनीमून बनाने जाते हैं, क्या करने जाते हैं पता नहीं.
पटना:- बिहार विधानसभा चुनाव को बीते समय जरुर हो गया है. लेकिन एक दूसरे पर नेताओं का हमला करना बंद नहीं हुआ है. इसी कड़ी में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने विरोधी दल के नेताओं पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा, ये हिन्दुस्तान के, बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं, चाहे राहुल गांधी हो, चिराग पासवान हो या तेजस्वी यादव हो समय आने पर तीनों अपना कहीं हनीमून बनाने जाते हैं, क्या करने जाते हैं पता नहीं.
बता दें कि इस बयान से ठीक पहले जीतन राम मांझी के घर पर एक बैठक हुई. इस बैठक में एक बार फिर से जीतन राम मांझी को दल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हमारे समाज के नेता मंत्री बनते हैं तो वो समाज की जरूरतों को भूल जाते हैं. पार्टी का यही एजेंडा रहा है कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण मिलना चाहिए.
ANI का ट्वीट:-
उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा, अगर उनकी पार्टी 7 सीटों पर विजयी हो जाती है तो सत्ता की चाभी उनके पास होती. लेकिन इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरी मजबूती से उतरेगी और जनाधार मजबूत करेगी. जीतन राम मांझी के कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ दिनों पहले ही कोरोना को मात देकर लौटे हैं.