सीएम नीतीश कुमार ने कहा- विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न ही कार्यक्रम

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां शनिवार को कहा कि बिहार की जनता को सही और गलत की पहचान है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: IANS)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यहां शनिवार को कहा कि बिहार की जनता को सही और गलत की पहचान है. विपक्षी दल के पास ना कोई मुद्दा है, ना ही कोई कार्यक्रम है। उन्होंने दावा किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. बिहार प्रदेश जद (यू) के क्षेत्रीय संगठन प्रभारियों, जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि कुछ लोगों का काम केवल लोगों में भ्रम फैलाना होता है.वैसे लोगों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं. उन्होंने कहा, "जिन विचारों को लेकर पार्टी आज तक चलती रही है, उन विचारों से समझौता किसी कीमत पर नहीं होगा. बिहार में धर्म, संप्रदाय, जाति या लिंग के आधार पर किसी से भेदभाव का प्रश्न ही नहीं उठता.

बैठक में जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, महासचिव आऱ सी़ पी सिंह, लोकसभा में दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्षों सहित आए तमाम नेताओं ने भी अपनी बातें रखी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि दल के सभी कार्यकर्ता जन-जन तक अपने नेता के कामों को पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास के जितने आयाम देखने को मिले हैं, वह अभूतपूर्व है. यह भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: सियासी यात्राओं के जरिए लोगों से जुड़ने की रणनीति बना रहे हैं नेता, नीतीश को उन्ही के खेल में तेजस्वी-चिराग और कन्हैया कुमार दे रहे हैं टक्कर

उन्होंने बिहार में राज्य में चलाए जा रहे शराबबंदी, दहेजबंदी, जल-जीवन-हरियाली जैसे सामाजिक अभियानों की चर्चा करते हुए कहा कि इन अभियानों ने देश और दुनिया का ध्यान खींचा है. सिंह ने कहा कि विकास कार्यो और सामाजिक अभियानों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है. उल्लेखनीय है कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर करीब सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ गए हैं.

Share Now

\