Bihar: युवक की पिटाई पर भड़क गए बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा, थानेदार की लगाई क्लास, मंगवाई माफी (VIDEO)
एक वायरल वीडियो में बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) के बीजेपी (BJP) विधायक मुरारी मोहन झा (Murari Mohan Jha) एक पुलिस अधिकारी को फटकारते हुए नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि केवटी से विधायक मुरारी मोहन वहां के थाना प्रभारी (एसएचओ) से इसलिए खफा हुए है, क्योकि उन्होंने निर्दोष युवक की पिटाई की.
पटना: एक वायरल वीडियो में बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) के बीजेपी (BJP) विधायक मुरारी मोहन झा (Murari Mohan Jha) एक पुलिस अधिकारी को फटकारते हुए नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि केवटी से विधायक मुरारी मोहन वहां के थाना प्रभारी (एसएचओ) से इसलिए खफा हुए है, क्योकि उन्होंने निर्दोष युवक की पिटाई की. वीडियो में बीजेपी नेता एसएचओ की कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक मामले से संबंधित थाने की डायरी देखने की मांग कर रहे हैं. Bihar: बिहार के नवादा में व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटियों की हत्या की
जानकारी के अनुसार, केवटी थाना के एसएचओ ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक युवक की पिटाई की. यह बात जब लोगों ने बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा को बताई तो वें कारण जानने के लिए सीधे थाने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने युवक के खिलाफ दर्ज शिकायत की जानकारी मांगी, जिसका पुलिस अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था. जिसके बाद उन्होंने थाने की डायरी मांगी, लेकिन उन्हें नहीं दी गई. इस दौरान सर्कल इंस्पेक्टर को भी मौके पर बुलाया गया. अंत में बीजेपी नेता ने थानेदार को युवक से माफी मंगवाई.
वीडियो में एसएचओ विधायक से कहते दिख रहे हैं कि वह स्टेशन की डायरी सार्वजनिक रूप से नहीं दिखा सकते क्योंकि मौके पर कई स्थानीय पत्रकार भी मौजूद थे लेकिन मुरारी मोहन उनकी बात मानने के मूड में नहीं थे.
शनिवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अपने ट्वीट अकाउंट पर साझा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है. भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से साँठगाँठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की माँग करने लगे. बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.”
बता दें कि मुरारी मोहन झा बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने केवटी सीट से राजद (RJD) के दिग्गज और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) को हराया.