लोकसभा चुनाव 2019: सिद्धू के विवादित बयान पर बीजेपी पहुंची निर्वाचन आयोग
कटिहार संसदीय क्षेत्र के बारसोई प्रखंड में एक चुनावी जनसभा में सिद्घू ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा।
पटना/कटिहार (बिहार). पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू ने यहां मंगलवार को एक चुनावी सभा में मुस्लिम समुदाय को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा, "मुसलमान अगर एकजुट होकर वोट करेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलट (हार) जाएंगे। इस बार के चुनाव में ऐसा छक्का मारो कि मोदी बाउंड्री के पार चले जाएं।" इधर, इस बयान को सांप्रदायिक बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य निर्वाचन आयोग से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है।
कटिहार संसदीय क्षेत्र के बारसोई प्रखंड में एक चुनावी जनसभा में सिद्घू ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में हुई जनसभा में कहा, "आप यहां अल्पसंख्यक होकर भी बहुसंख्यक हो। आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो आप के प्रत्याशी तारिक अनवर को कोई भी नहीं हरा सकता।" यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने धर्म के नाम पर मांगा वोट, कहा- मुस्लिम समुदाय एकजुट होकर हमें दें वोट
सिद्घू ने कहा, "आप यहां 64 प्रतिशत की आबादी हो। यहां के मुसलमान हमारी पगड़ी हैं। आप पंजाब भी काम करने जाते हो, अगर आपको कोई दिक्कत हो तो मुझे याद करना, मैं पंजाब का मंत्री हूं, वहां भी आपका साथ दूंगा।"
सिद्घू ने प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, "यहां जात-पात की राजनीति हो रही है। बांटने की राजनीति हो रही।"
कभी भाजपा के सांसद रहे सिद्घू ने लोगों को भाजपा से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा, "भाजपा के लोग यहां आकर आपके वोट को बांटने की कोशिश करेंगे। अगर आप इकट्ठे रहे तो कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता।"
इधर, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार शाम बिहार निर्वाचन आयोग जाकर राज्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस द्वारा चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने और कटिहार तथा किशनगंज में सिद्घू के धार्मिक तुष्टिकरण वाले बयान के खिलाफ एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, राज्य निर्वाचन आयोग ने कटिहार के जिला निर्वाचन अधिकारी से सिद्घू की उस जनसभा की रिकॉर्डिंग मांगी है।