नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के प्रांगण में शपथ दिलाएंगे. बिहार से इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा जनता दल यू (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Council of Ministers) में जगह मिलेगी. बिहार बीजेपी से जिन नेताओं का नाम मंत्री बनने में सबसे आगे है उनमें पटना साहिब सीट से सांसद रविशंकर प्रसाद का नाम शामिल है. इसके अलावा बेगूसराय (Begusarai) लोकसभा सीट से सांसद गिरिराज सिंह का मंत्री बनन लगभग तय माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को इस बार कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें कोयला व खनन मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है.
इस बीच खबर आई है कि जिन मंत्रियों को आज शाम नरेंद्र मोदी के साथ शपथ लेना है उन्हें शाम 4.30 बजे 7, लोक कल्याण मार्ग बुलाया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गिरिराज सिंह को 7, लोक कल्याण मार्ग में नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बुलाया गया है. बता दें कि गिरिराज सिंह ने बेगूसराय लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को चार लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था. यह भी पढ़ें- बिहार से ये नेता बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री, रेस में इन नेताओं का नाम है सबसे आगे
Sources: The Ministers who will take oath this evening will meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. pic.twitter.com/qT66M0t0Vs
— ANI (@ANI) May 30, 2019
BJP leaders DV Sadananda Gowda and Giriraj Singh to meet PM Narendra Modi at 4:30 PM today at 7, Lok Kalyan Marg. (file pics) pic.twitter.com/RUpHyVFAMv
— ANI (@ANI) May 30, 2019
गिरिराज सिंह को बेगूसराय में डाले गए कुल 12.17 लाख वोटों में से 6.88 लाख वोट मिले. बता दें कि गिरिराज सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा क्षेत्र से पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. 9 नवंबर 2014 से 3 सितंबर 2017 तक भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री रहे. वहीं 4 सितंबर 2017 से केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं.