Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों में हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव पिछड़े, JDU के राजकुमार राय आगे

तेज प्रताप यादव के लिये हसनपुर सीट पर जीत आसान सीट नहीं है. इस सीट पर उनका मुकाबला नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक राजकुमार राय से है.

तेज पताप यादव (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections Results 2020) के लिए वोटों की गिनती जा रही हैं. शुरूआती रुझानों में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इस बीच हसनपुर विधानसभा से आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पीछे चल रहे हैं. समस्तीपुर जिले में आने वाली इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जेडीयू के बीच मुकाबला है. हसनपुर विधानसभा सीट पर मतगणना चल रही है और अभी तक के रुझानों के अनुसार तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं, इस सीट से जेडीयू ने राज कुमार राय आगे चल रहे हैं.

हसनपुर विधानसभा पर RJD की तरफ से तेज प्रताप यादव मैदान में हैं. इस सीट पर NDA की तरफ से जेडीयू के राज कुमार राय चुनाव लड़ रहे हैं. एलजेपी ने मनीष कुमार को मैदान में उतारा है. हसनपुर सीट पर 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर कुल आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. Bihar Assembly Elections Results 2020 Live News Updates: यहां देखें बिहार चुनाव के नतीजे लाइव. 

लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव अपनी वर्तमान सीट महुआ को छोड़ कर समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतरे. यादव बहुल इस सीट पर जदयू से वर्तमान विधायक राजकुमार राय की चुनौती के कारण उनकी जीत आसान होने के आसार नहीं हैं.

तेज प्रताप यादव के लिये हसनपुर सीट पर जीत आसान सीट नहीं है. इस सीट पर उनका मुकाबला नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार एवं वर्तमान विधायक राजकुमार राय से है जो 2010 से ही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. तेज प्रताप ने इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश की थी. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि लोगों का कहना है कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है, रास्ते टूटे-फूटे है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं है.

Share Now

\