Bihar Assembly Elections 2020: तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय पर बोला हमला, कहा- उनकी कोई हैसियत कोई वजूद नहीं है
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय द्वारा पार्टी छोड़ने और जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने के बाद कहा है कि, 'उनकी कोई हैसियत कोई वजूद नहीं है. जनता उनको नहीं लालू जी को चाहती है. उनका जनता दल यूनाइटेड में जाने से कोई फायदा नहीं है.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) द्वारा पार्टी छोड़ने और जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal (United) में शामिल होने के बाद कहा है कि, 'उनकी कोई हैसियत कोई वजूद नहीं है. जनता उनको नहीं लालू जी को चाहती है. उनका जनता दल यूनाइटेड में जाने से कोई फायदा नहीं है. जनता दल यूनाइटेड के कई एमएलए (MLA) हमारे संपर्क में हैं, कुछ दिनों में वो हमारे पास आने वाले हैं हम आपको जल्द ही न्यूज देंगे.'
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल को बीते गुरुवार को जोरदार झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समधी चंद्रिका राय समेत तीन विधायकों ने सत्तारूढ जनता दल (युनाइटेड) का दामन थाम लिया है. तीनों विधायकों को बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के किए दर्शन
इस दौरान चंद्रिका राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था जताते हुए कहा कि 15 साल पहले जैसा बिहार नीतीश को मिला था, आज उसे नीतीश कुमार ने पूरी तरह से बदल दिया है. चंद्रिका राय ने अपन बेटी ऐश्वर्या राय के चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि कोई भी जो 25 साल की उम्र पूरा कर चुका है, वह चुनाव लड़ सकता है.
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ऐश्वर्या के चुनाव लड़ने को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद अब गरीबों की नहीं, अमीरों की पार्टी हो गई है. उल्लेखनीय है कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है, लेकिन तेजप्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है.