Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में आज दूसरे चरण की 94 सीटों पर वोटिंग, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

बिहार में आज दूसरे चरण की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण में तेजस्वी, तेजप्रताप यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव (Photo Credits ANI)

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरा चरण के  94 सीटों के लिए मंगलवार यानी आज मतदान होगा. मतदान को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो चुकी हैं.  मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. दूसरे चरण के मतदान में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर है. जिसमें खुद महागठबंधन के 'चेहरा' और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित कई युवा नेताओं के सियासी भविष्य दांव पर लगे हैं. इस चरण में नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्यों के राजनीतिक भविष्य भी दांव पर हैं. जिनके किस्मत का फैसला आज के वोटिंग के बाद होने वाला है.

दूसरे चरण में बड़े चेहरों में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जो महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार हैं. तेजस्वी एक बार फिर राघोपुर से चुनावी मैदान में हैं. उनके भाई तेजप्रताप का भी सियासी सफर दांव पर है. इस चुनाव में महुआ विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर वे समस्तीपुर के हसनपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं. वहीं दूसरे चरण में पटना के बांकीपुर सीट भी शामिल है, जहां से कांग्रेस ने पटना साहिब के सांसद रहे और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा है. लव सिन्हा इस चुनाव से पहली बार राजनीतिक सफर की शुरूआत कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, मंगलवार को 94 सीटों पर डालें जाएंगे वोट

वहीं इस चरण में मतदान में प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी चुनाव मैदान में हैं. उनके भी किस्मत का फैसला इस चरण में होने वाला है. इस चरण के चुनाव में पटना साहिब से पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, मधुबन से सहकारिता मंत्री रंधीर सिंह, नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का भी राजनीतिक भविष्य दांव पर है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है. दूसरे चरण में दो करोड़ 85 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसर चरण में आरजेडी के 56 तो जेडीयू के 43 उम्मीदवार, बीजेपी के 46, कांग्रेस के 24, सीपीआई के 4, सीपीएम के 4, एलजेपी के 52 तथा रालोसपा के 36 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\