निर्वाचन आयोग की एक टीम बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर वापस लौट गई है. जिसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही चुनाव की तिथियों की घोषणा भी कर दी जाएगी. इसी के साथ चुनाव के मद्देनजर नेता भी पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं. अपनी पैठ को मजबूत करना और जनता के बीच जाने के लिए विरोधी दलों की कमियां निकालनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार राज्य और केंद्र की सरकार पर हमला कर रहे हैं. तेजस्वी यादव में एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) विपक्षी सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे थे.
जिसके बाद पीएम मोदी ने उनका तारीफ करते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी. आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने श्री हरिवंश जी ने जो किया, हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेंगे. अब इसी बात पर अब राष्ट्रीय जनता दल का जवाब आया है. वहीं, पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा कि गैर बिहारी अब विधानसभा चुनाव तक सोते-जागते, खाते-पीते, नहाते-धोते, उठते-बैठते हर बात में बिहार-बिहार चिल्लाएंगे. बिहार के DNA को गाली देने वाले अब बिहारी प्राइड की बात कर रहे है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के ये युवा क्या बदलेंगे सूबे की सियासी तस्वीर, दिग्गजों से है टक्कर, नौजवानों की बन सकते हैं आवाज.
तेजस्वी यादव का ट्वीट:-
गैर बिहारी अब विधानसभा चुनाव तक सोते-जागते, खाते-पीते, नहाते-धोते, उठते-बैठते हर बात में बिहार-बिहार चिल्लाएँगे।
बिहार के DNA को गाली देने वाले अब बिहारी प्राइड की बात कर रहे है। pic.twitter.com/M19esIt0ef
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 22, 2020
आरजेडी पार्टी का ट्वीट:-
Respected Sir, He is from Ballia, UP not from Bihar.
What’s your take on DNA of Nitish Kumar?
क्या अब भी आप मानते है कि उनका डीएनए ख़राब है? https://t.co/ztGPAWxqkV
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 22, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA सरकार ने अन्नदाताओं को अपने फण्डदाताओं की कठपुतली बना दिया है. जितनी हड़बड़ी में किसान बिल पास करवाया गया है इससे जाहिर होता है कि इसमें कुछ गड़बड़ी है. इस सरकार को किसान की शान और किसान की जान की रत्ती भर भी परवाह नहीं है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में कोई भी दल एक मौका नहीं गंवाना चाहता है. किस भी मुद्दे को भुनाकर जनता के बीच अपनी पैठ को और भी मजबूत करना चाहता है. फिर चाहे उसमें बीजेपी, JDU, आरजेडी, कांग्रेस या कोई अन्य दल ही क्यों न हो.