Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls Results Live: कांटे की टक्कर में तेजस्वी यादव की जीत का अनुमान

बिहार चुनाव की वोटिंग पूरी होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं. यहां हम आपको सभी अलग-अलग एग्जिट पोल के आंकड़े लाइव बता रहे हैं.

07 Nov, 20:02 (IST)

सभी एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले सीएम हो सकते हैं. 

07 Nov, 19:59 (IST)

TV9 भारतवर्ष का एग्जिट पोल 

NDA- 110-120 

महागठबंधन- 115-125

LJP- 03-05 

अन्य- 10-15 

07 Nov, 19:56 (IST)

NDA

JDU- 38-46

BJP- 66-74

VIP- 0-4

HAM- 0-4

महागठबंधन

RJD- 81-89

कांग्रेस- 21-29

लेफ्ट- 6-13

07 Nov, 19:42 (IST)

रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन की जीत का अनुमान जताया गया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार महागठबंधन के खाते में 118-138 सीटें जा सकती हैं. वहीं एनडीए को 91-117 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

07 Nov, 19:36 (IST)

अधिकांश एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव की जीत की संभावना जताई जा रही है. नीतीश कुमार के आगे तेजस्वी यादव बाजी मार सकते हैं. वहीं एग्जिट पोल्स के अनुसार LJP के चिराग पासवान इस चुनाव में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. 

07 Nov, 19:32 (IST)

टाइम्स नाऊ-सी वोटर के सर्वे में भी महागठबंधन आगे जाता दिख रहा है. इस सर्वे के अनुसार महागठबंधन को 120 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा एनडीए को 116 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.

07 Nov, 19:23 (IST)

आज तक के एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश उपचुनाव 2020 बीजेपी को 16-18 सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस को 10-12 सीटें मिलने का अनुमान है. 

07 Nov, 19:18 (IST)

एग्जिट पोल के अनुसार 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री माना है. 35 फीसदी लोग सीएम के तौर पर नीतीश कुमार को पसंद करते हैं. 7 फीसदी लोगों ने एलजेपी चीफ चिराग पासवान को अगला मुख्यमंत्री माना है. वहीं 3 फीसदी ने सुशील कुमार मोदी को अगला सीएम माना है.

07 Nov, 19:15 (IST)

एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की जनता ने इस बार तेजस्वी यादव पर भरोसा जताया है. आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. 

07 Nov, 19:13 (IST)

आज तक ने अपने एग्जिट पोल में बताया कि बिहार में 42 फीसदी लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट किया. बेरोजगारी की मुद्दे पर 30 फीसदी वोट पड़े. वहीं 11 फीसदी लोगों ने महंगाई के मुद्दे पर वोट किया.

Read more


नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में आज तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुके हैं. चुनाव परिणाम 10 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. इससे पहले 7 नवंबर की शाम को एग्जिट पोल आ रहे हैं. इससे यह अनुमान लग जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है. बिहार चुनाव 2020 के लिए एनडीए ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तो महागठबंधन (Mahagathbandhan) के सीएम उम्मीदवार RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हैं. चिराग पासवान (Chirag Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी NDA से अलग होकर यह चुनाव लड़ा.

बिहार चुनाव की वोटिंग पूरी होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े आने लगे हैं. यहां हम आपको सभी अलग-अलग एग्जिट पोल के आंकड़े लाइव बता रहे हैं. इस एग्जिट पोल से इसका एक अनुमान लग जाएगा कि बिहार में किस पार्टी की सरकार बनेगी. हांलाकि एग्जिट पोल हमेशा सही हो यह संभव नहीं है. एग्जिट पोल्स सर्वे के निष्कर्ष हैं. परिणाम इससे भिन्न हो सकते हैं.

इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड ने 115 सीटों, बीजेपी ने 110, VIP ने 11 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन RJD के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव हैं, जिन्होंने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. महागठबंधन के साथ कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई. बिहार में 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. नीतीश कुमार जहां 15 साल के लंबे कार्यकाल के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं वहीं महागठबंधन बिहार में बदलाव के नारे के साथ चुनावी मैदान में है.

Share Now

\