Bihar Assembly Election 2020: सीएम पद के लिए नीतीश कुमार ने नहीं ठोका दावा, कहा- NDA द्वारा लिया जाएगा फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजें आ चुके हैं. राज्य में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आरजेडी को इस बार सर्वाधिक 75 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. इसके बाद क्रमशः भारतीय जनता पार्टी ने 74 और (जनता दल (यूनाइटेड)) ने 43 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है.
पटना, 12 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के नतीजें आ चुके हैं. राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आरजेडी को इस बार सर्वाधिक 75 सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. इसके बाद क्रमशः भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने 74 और (जनता दल (यूनाइटेड)) (Janata Dal (United)) ने 43 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. रिजल्ट आने के बाद गुरुवार यानि आज राज्य के पूर्व सीएम नीतीश कुमार जेडी (यू) के नवनिर्वाचित विधायकों से मिले. इसके पश्चात् उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पूछे जानें पर उन्होंने कहा, 'मैं कहां कोई दावा कर रहा हूं? निर्णय NDA द्वारा लिया जाएगा.'
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के तहत भारतीय जनता पार्टी, (जनता दल (यूनाइटेड)), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी एक साथ मिलकर लड़ी थी. वहीं महागठबंधन के तहत राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एक साथ लड़ी थी.
इसके अलावा अन्य दलों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, बहुजन समाज पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरी थी. चुनाव का रिजल्ट आने के बाद एनडीए ने जहां कुल 125 सीटों पर अपना कज्बा जमाया, वहीं महागठबंधन ने 110 और अन्य दल आठ सीट जीतने में कामयाब रही.