Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी-तेजस्वी यादव ने की मतदान की अपील
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान जारी है. सूबे में अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर वोटिंग शुरू है. अंतिम फेज में नीतीश सरकार के कई मंत्रियों सहित विधानसभा अध्यक्ष और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला वोटर करने वाले हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बिहार के वोटरों से मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने तो वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.
पटना, 7 नवंबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान जारी है. सूबे में अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर वोटिंग शुरू है. अंतिम फेज में नीतीश सरकार (Nitish Government) के कई मंत्रियों सहित विधानसभा अध्यक्ष और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं की किस्मत का फैसला वोटर करने वाले हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के वोटरों से मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने तो वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण के लिए 78 सीटों पर आज डालें जाएंगे वोट, नीतीश सरकार के मंत्री समेत RJD और कांग्रेस के कई नेताओं की किस्मत का होगा फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट-
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में तब्दीली की गंगा, गंडक और कोसी बह रही है. बदलाव उफान पर है. सुनहरे भविष्य, चहुंमुखी विकास, विकसित बिहार, अमन, चैन, क़ायम करने एवं व्यवस्था परिर्वतन और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए आज अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करे.
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
ज्ञात हो कि बिहार के अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस फेज में एनडीए की सहयोगी वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी की भी साख दांव पर लगी है. साथ ही जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव की किस्मत का फैसला भी वोटर करने जा रहे हैं. सहनी सिमरी बख्तियारपुर सीट और पप्पू यादव मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.