Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी, कांग्रेस का दावा-हर बिहारी ने ठाना बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग शुरू है. राज्य में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से हो रहा है. वोटिंग के चलते सूबे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. दूसरी तरफ एनडीए, महागठबंधन, एलजेपी सहित बाकी पार्टियां अपनी जीत का दावा ठोंक रही हैं. हालांकि सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह तो आनेवाली 10 तारीख को ही पता चलेगा.
पटना, 7 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग शुरू है. राज्य में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से हो रहा है. वोटिंग के चलते सूबे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. दूसरी तरफ एनडीए (NDA), महागठबंधन, एलजेपी (LJP) सहित बाकी पार्टियां अपनी जीत का दावा ठोंक रही हैं. हालांकि सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा यह तो आनेवाली 10 तारीख को ही पता चलेगा. इसी बीच कांग्रेस (Congress) ने भी जीत का दावा किया है. कांग्रेस ने कहा कि हर बिहारी ने ठाना-बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें.
कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि युवा को रोजगार के लिये, किसान को फसल के उचित दाम के लिये, मजदूर को काम के लिये महागठबंधन को वोट दें. हर बिहारी ने ठान लिया है- बिहार में बदलाव लायेंगे, महागठबंधन सरकार बनायेंगें. एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि आज युवा महागठबंधन को देकर वोट अपने भविष्य को सुरक्षित करेंगे, महागठबंधन की सरकार बनते ही खाली पदों को भरेंगे. युवा को हताश-निराश होने नहीं देंगे, हर युवा को हम ₹1500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे. बिहार में बदलाव के लिये महागठबंधन को वोट करें. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी-तेजस्वी यादव ने की मतदान की अपील
कांग्रेस का ट्वीट-
वहीं यह चुनाव अब तक नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव ही नजर आ रहा है. जेडीयू जहां बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रही हैं. जबकि आरजेडी अपनी किस्मत कांग्रेस के साथ आजमां रही है. महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव सीएम का चेहरा हैं.
ज्ञात हो कि बिहार में अंतिम चरण के लिए 2.35 करोड़ से अधिक लोग वोट करने जा रहे हैं. जिसके तहत 33 हजार 782 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. जबकि 78 सीटों पर 1,204 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिनकी किस्मत का फैसला वोटर करने जा रहे हैं.