Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का एनडीए पर तंज, कहा-पहले भाजपा को महंगाई डायन लगती थी अब भौजाई नजर आ रही है
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर दो चरण का मतदान हो चुका है. बीजेपी-जेडीयू, आरजेडी-कांग्रेस सहित सभी पार्टियां तीसरे चरण की तैयारी में जुट चुकी है. वैसे यह चुनाव तेजस्वी यादव बनाम नीतीश कुमार नजर आ रहा है. साथ ही तेजस्वी यादव की रैलियों में उमड़ रहे जनसैलाब ने एनडीए गठ्बंबंधन को चिंता में डाला हुआ है. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर एनडीए पर तंज कसा है.
पटना, 5 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर दो चरण का मतदान हो चुका है. बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU), आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) सहित सभी पार्टियां तीसरे चरण की तैयारी में जुट चुकी है. वैसे यह चुनाव तेजस्वी यादव बनाम नीतीश कुमार नजर आ रहा है. साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की रैलियों में उमड़ रहे जनसैलाब ने एनडीए (NDA) गठबंधन को चिंता में डाला हुआ है. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर एनडीए पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पहले भाजपा को महंगाई डायन लगती थी अब भौजाई नजर आ रही है.
तेजस्वी यादव ने बिहार के सहरसा में कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी और आलू का दाम हाफ सेंचुरी मार दिया है. यही भाजपा के लोग प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे और गाना गाते थे 'महंगाई डायन खाए जात है.' अब जब प्याज का दाम 100 रु. किलो हो गया है इन्हें महंगाई डायन नहीं भौजाई नजर आ रही है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में नीतीश कुमार के बयान के बाद NRC को लेकर सियासी पारा गरमाया, धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम के बयान को किया खारिज
ANI का ट्वीट-
दूसरी तरफ बिहार में तीसरे चरण के मतदान से पहले सूबे में सीएए-एनआरसी को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सभी पार्टियां अपनी तरफ से मुस्लिमों को रिझाने में जुट गई हैं. हालांकि तेजस्वी यादव अब तक अपने बेरोजगारी, 10 लाख नौकरियों और बढती महंगाई के मुद्दे से नहीं भटके हैं.