Bihar Assembly Election 2020 Results: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लोगों को चुनाव के परिणाम का इंतजार था. जो यह इंतजार आज लोगों का खत्म हुआ. अब से कुछ समय बाद वोटों की गिनती होने शुरू होने के बाद से ही चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. शुरुआती रुझान में मालूम पड़ने लगेगा कि एनडीए या महागठबंधन या फिर एलजेपी समेत दूसरी अन्य पार्टियों के नेताओं को कहा से जीत मिल रही है. ऐसे में सब की नजरें चुनाव परिणाम पर बनी रहेंगी कि खासकर आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन या फिर एनडीए को कहा से जीत मिल रही हैं. ऐसे में आप चुनाव से जुड़े परिणाम को जानना चाहते हैं तो टाइम नाऊ (Times Now) चैनल के साथ बने रह सकते हैं और चुनाव परिणाम के रुझान को देख सकते हैं.
चुनाव परिणाम से पहले टाइम नाऊ (Times Now) चैनल के भविष्यवाणी की माने तो बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सत्ता में वापसी करते हुए नजर नहीं आ रहे है. वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं. टाइम नाऊ एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाले महागठबंधन जिसके जीत के रूप में सीएम पद का चेहरा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हैं. उन्हें 120 सीटें मिल सकती है जो बहुमत से आंकड़े से महज 2 दो सीट दूर है. जबकि एनडीए को 116 सीटें मिल सकती हैं. एनडीए से अलग होने वाले एलजेपी को महज 1 सीट मिल सकता है. अन्य को केवल 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
यहां देखें लाइव:
एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो बिहार में सबसे युवा 31 साल की उम्र में तेजस्वी यादव बिहार के सीएम होंगे. वहीं लालू परिवार के लिए बड़ी बात होंगी कि उनके परिवार में राज्य का कोई तीसरा मुख्यमंत्री बनाने जा रहा हैं. उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी के बाद तेजस्वी यादव परिवार के तीसरे मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि कभी-कभी चुनाव परिणाम के नतीजें भी गलत साबित हो सकते हैं. ऐसे में चुनाव के अंतिम रुझान का लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.
बता दें कि बिहार के के 243 सीटों में आरजेडी ने 2015 विधानसभा चुनाव में 80 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि जेडीयू को 71 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने 53 सीटों पर जीत दर्ज की थी और एलजेपी को दो सीट मिली थी. वहीं बिहार में इस बार तीन चरणों में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच तीन चरणों में चुनाव हुए हैं. जिनके नतीजें आज घोषित किए जा रहे हैं.