पटना, 21 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections) के मद्देनजर मोदी सरकार के कई मंत्री सूबे में प्रचार कर रहे हैं. वैसे सूबे में प्रमुख लड़ाई अब तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही नजर आ रही है. इस चुनाव में जेडीयू जहां बीजेपी के साथ चुनाव मैदान में है वहीं आरजेडी (RJD) अपनी किस्मत कांग्रेस (Congress) के साथ आजमां रही है. इसी बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर देश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही कहलगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) की जोड़ी क्रिकेट में सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी जैसी है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी ने बिहार में दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों के खाते में एक-एक हजार रूपए पहुंचाया और मुफ्त अनाज भी उपलब्ध कराया. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान ने जारी किया अपना विजन डॉक्यूमेंट, कहा- युवाओं को आगे नहीं बढ़ने देते हैं सीएम नीतीश, उनकी जीत प्रदेश की हार होगी
राजनाथ सिंह ने कहा- बिहार में बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी क्रिकेट में सचिन-सहवाग की ओपनिंग जोड़ी जैसी-
बिहार में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी एक ऐसी जोड़ी है जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी ने बिहार में दूसरे शहरों से आने वाले प्रवासियों के खाते में एक-एक हजार रूपए पहुंचाया और मुफ्त अनाज भी उपलब्ध कराया। pic.twitter.com/VXlJRTids9
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 21, 2020
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के चीनी सैनिकों के हमारी जमीन कब्जा करने के आरोपों को भी नकारते हुए गलत बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि उनकी सरकार आयी तो चीनी सेना को तीन घंटे के भीतर बाहर निकाल देंगे. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो उसने क्या किया.