Bihar Assembly Election 2020: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का बीजेपी पर निशाना, कहा- वे चाहते है ‘चिराग’ उनका घर करें रोशन लेकिन नीतीश कुमार का जला दें

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ आज पहले चरण की वोटिंग चल रही है तो दूसरी तरफ नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. वैसे सूबे की 16 जिलों की 71 सीटों पर बिहार में आज वोटिंग शुरू है. इसी बीच कांग्रेस नेता और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने चिराग पासवान के बहाने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. गोहिल ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि ‘चिराग’ उनका घर रोशन करें लेकिन नीतीश कुमार का जला दें.

शक्ति सिंह गोहिल और चिराग पासवान (Photo Credits-ANI Twitter/Facebook)

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर एक तरफ आज पहले चरण की वोटिंग चल रही है तो दूसरी तरफ नेताओं की तरफ से एक दुसरे पर जवाबी हमले तेज हो गए हैं. वैसे सूबे की 16 जिलों की 71 सीटों पर बिहार में आज वोटिंग शुरू है. इसी बीच कांग्रेस नेता और बिहार के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ( Shaktisinh Gohil) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बहाने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. गोहिल ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि ‘चिराग’ उनका घर रोशन करें लेकिन नीतीश कुमार का जला दें.

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बीजेपी अपने घर को रोशन करने और नीतीश जी के घर को जलाने के लिए अपने हाथ में 'चिराग' रखना चाहती है. वो चिराग को भी बुझाना चाहते हैं. इसलिए बीजेपी पहले चिराग का इस्तेमाल करना चाहती है, फिर बाद में उनसे छुटकारा पा लेगी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में मतदान के बीच मुंगेर विसर्जन के मसले को लेकर महागठबंधन का नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं,घटना में 1 की मौत और कई लोग घायल हुए. लोगों को समझ नहीं आया कि पुलिस लोगों को अचानक क्यों पीटने लगी, इस घटना में डबल इंजन सरकार की भूमिका है. हम उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

Share Now

Tags

AIMIM Artical 370 Asaduddin Owaisi Bharatiya Janata Party Bihar Bihar assembly election Bihar Assembly Election 2020 Bihar Assembly Elections Bihar Assembly Elections 2020 Chief Minister Nitish Kumar Chirag Paswan Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi Hindustani Awam Morcha janta dal-united Jeetan Ram Manjhi Lok Janshakti Party National Democratic Alliance Prime Minister Narendra Modi Rajendra Singh Rama Singh Rashtriya Janata Dal Rashtriya Lok Samta Party RJD President Lalu Prasad Tejashwi Yadav Union Minister Prakash Javadekar असदुद्दीन ओवैसी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर चिराग पासवान जनता दल यूनाइटेड जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव देश धारा 370 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर मुंगेर मामला मुंगेर हिंसक झड़प रणदीप सिंह सुरजेवाला राजनीति राजेंद्र सिंह रामा सिंह राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राष्ट्रीय लेाक समता पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी शक्ति सिंह गोहिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा

\