Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के ऐलान के साथ सीएम नीतीश कुमार ने की लोकलुभावन वादों की बौछार, बोले- लड़कियों को 12वीं पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन करने पर मिलेंगे 50 हजार रुपये

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस चुनाव की घोषणा के साथ ही सूबे में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के कई नेताओं के बयान सामने आए हैं कि सत्ता में एक बार फिर भाजपा-जेडीयू गठबंधन की वापसी होगी और नीतीश कुमार सीएम बनेंगे. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव की घोषणा के साथ ही लोकलुभावन वादों की बौछार कर दी है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी. हम लोग इसका स्वागत करते हैं.

सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 25 सितंबर. बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की तारीखों का  ऐलान हो गया है. इस चुनाव की घोषणा के साथ ही सूबे में राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी के कई नेताओं के बयान सामने आए हैं कि सत्ता में एक बार फिर भाजपा-जेडीयू (BJP-JDU) गठबंधन की वापसी होगी और नीतीश कुमार सीएम बनेंगे. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चुनाव की घोषणा के साथ ही लोकलुभावन वादों की बौछार कर दी है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी. हम लोग इसका स्वागत करते हैं.

नीतीश कुमार ने युवाओं को लुभाने की पूरी कोशिश की है. सशक्त महिला, सक्षम महिला की बात करते हुए सीएम ने कहा कि अभी महिलाओं को बारहवीं पास करने पर 10000 रु. और ग्रेजुएशन पास करने पर 25000 रु. दिए जा रहे थे. अगली बार इंटर करने पर 25000 और ग्रेजुएशन करने पर 50000 बढ़ाकर दिए जाएंगे. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल, एक क्लिक में जाने सूबे के सभी सियासी समीकरण, कौन है किसका साथी और किससे है टशन

ANI का ट्वीट-

वहीं नीतीश कुमार ने "युवा शक्ति बिहार की प्रगति" के बारे में बात करते हुए कहा कि उद्यमिता के विकास के लिए हम लोगों ने युवाओं को मदद देने का फैसला किया है. जो कोई भी युवा किसी भी तरह का उद्यम का काम करना चाहेगा उसे हम जितना इन्वेस्टमेंट है उसका न्यूनतम 50 प्रतिशत कम से कम 3 लाख रुपये की मदद देंगे.

Share Now

\