लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है और उम्मीदवारों के नामांकन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च बुधवार यानी आज है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी असमंजस में फंस गई थी. समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद सीट से मौजूदा सांसद डॉ. एसटी हसन को फिर से अपना उम्मीदवार बनाया था. इसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन भी भर दिया. हालांकि, मामला तब बिगड़ा जब इसके कुछ देर बाद ये खबर आने लगी कि सपा मुरादाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बदलने वाली है और हुआ भी यही. News18 के मुताबिक सपा ने रुति वीरा को मुरादाबाद से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. ऐसे में ये साफ हो गया है कि मुरादाबाद सीट से एसटी हसन का टिकट कट चुका है.
एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है. ऐसे में हसन के समर्थकों का रुचि वीरा और आजम दोनों पर गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों का कहना है कि आजम को रामपुर की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए ना कि मुरादाबाद की. मुरादाबाद में एसटी हसन से अच्छा कोई प्रत्याशी नहीं हो सकता.
कौन हैं रुचि वीरा?
रुचि वीरा यूपी के बिजनौर जिले की ही रहने वाली है. साल 2023 में बहुजन समाज पार्टी ने उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद वो सपा में शामिल हो गईं.
रुचि वीरा बिजनौर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं. 2014 के चुनाव में मौजूदा विधायक कुंवर भारतेंद्र सिंह के 16वीं लोकसभा का चुनाव में जीत दर्ज की थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव में रुचि वीरा ने बिजनौर से जीत दर्ज की थी. वो बिजनौर से 2014 से 2017 के बीच विधायक रही.
2015 में उन्हें सपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड कर दिया था. 2022 में बसपा ने उन्हें बिजनौर से प्रत्याशी बनाया, लेकिन इस चुनाव में वह हार गई. 2023 में बसपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया, जिसके बाद वो फिर से सपा में शामिल हो गईं.