उत्तराखंड कैबिनेट में बड़ा फेरबदल संभव, BJP आलाकमान ने CM धामी से मंत्रियों और विधायकों की रिपोर्ट मांगी

उत्तराखंड में चल रहे भर्ती विवाद के बीच अब कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चल रहे भर्ती विवाद के बीच अब कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी इस समय दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं. पुजारियों ने केदारनाथ के गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत चढ़ाने का किया विरोध.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती परीक्षा घोटाले और विधानसभा में नियुक्तियों के मामले को पार्टी हाईकमान के सामने रख सकते हैं. अब देखना यह होगा कि क्या वाकई मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है या नहीं.

उत्तराखंड कैबिनेट में बड़ा फेरबदल संभव

बता दें कि सीएम धामी इससे पहले कुमाऊं मंडल दौरे पर थे जहां से उन्हें पहले सोमवार को देहरादून लौटना था, लेकिन उन्होंने सीधे दिल्ली का रुख किया. उनके इस दिल्ली दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में विधानसभा होने हैं. इसके साथ ही बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट चुकी है. ऐसे में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व यह बिल्कुल नहीं चाहेगा कि राज्य से जुड़े किसी भी विषय पर विपक्ष को हावी होने का अवसर दिया जाए, इसलिए भर्ती घोटाले को लेकर बीजेपी जनता के मन से तमाम तरह की नाराजगी और गुस्से को दूर करना चाहती है.

Share Now

\