लोकसभा चुनाव 2019: बैन के बावजूद साध्वी प्रज्ञा ने किया चुनाव प्रचार, आयोग ने फिर थमाया नोटिस- मांगा जवाब

यह नोटिस उन्हें चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के रोक के बावजूद प्रचार करने को लेकर दिया गया है. अधिकारियों ने प्रज्ञा ठाकुर से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है. वहीं प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि वह नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने आयोग के बैन का कोई उल्लंघन नहीं किया.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: IANS)

मध्य प्रदेश की भोपाल (Bhopal) लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) को चुनाव आयोग ने एक बार फिर नोटिस भेजा है. यह नोटिस उन्हें चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के रोक के बावजूद प्रचार करने को लेकर दिया गया है. अधिकारियों ने प्रज्ञा ठाकुर से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है. वहीं प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि वह नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने आयोग के बैन का कोई उल्लंघन नहीं किया. बता दें कि चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर उनपर तीन दिन का प्रतिबंध लगाया था.

चुनाव प्रचार पर बैन के दौरान साध्वी लगातार मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं और भजन-कीर्तन भी कर रही थीं, जिसे लेकर चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को नोटिस भेजा है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के चुनाव प्रचार पर गुरुवार सुबह 6 बजे से 72 घंटे तक बैन लगाया गया था. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ने किसी किस्म का चुनाव प्रचार तो नहीं किया, लेकिन वो मंदिर दर्शन के साथ भजन-कीर्तन करती नजर आईं.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: शाहजहांपुर के आठ बूथों पर दोबारा होगा मतदान, ईवीएम- वीवीपैट खराब होने पर आयोग ने लिया फैसला

शुक्रवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने 6 मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए. मंदिर दर्शन का यह सिलसिला शुक्रवार सुबह जैन मंदिर से शुरू हुआ था जो दोपहर तक जारी रहा. गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ प्रतिबंध रविवार सुबह खत्म हो गया है.

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के दौरान विद्वेष फैलाने वाले भाषणों को लेकर भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था. चुनाव आयोग की यह कार्रवाई प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अयोध्‍या विवादित ढांचा पर दिए गए बयान को लेकर की गई थी. प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद गिराने को गर्व की बात बताया था.

Share Now

\