भीलवाड़ा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
सुभाष चंद्र बहेड़िया और रामपाल शर्मा (Photo Credits: Twitter)

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का 19 मई को चुनाव सम्पन्न होने के बाद लोकसभा के इस चुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है. इन वोटों के रुझान सुबह से ही आने शुरू हो गए है. इन रुझानों में राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा सीट का भी शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में भीलवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी के वर्तमान सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया (Subhash Chandra Baheria) टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने रामपाल शर्मा (Rampal Sharma) को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट से इन दोनों प्रत्याशियों के आलावा दो अन्य और उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहें हैं. देखने वाली बात होगी इस सीट से कौन बाजी मारता है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अशोक चांदना को पराजित किया था. ऐसे में इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदला है और रामपाल शर्मा को बीजेपी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र बहेड़िया के सामने उतारा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: चंद्रप्रकाश जोशी दूसरी बार फतह करेंगे राजस्थान की चितौड़गढ़ सीट या फिर गोपाल सिंह ईडवा मारेंगे बाजी?

गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.