भरतपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
भरतपुर लोकसभा सीट (File Photo)

Bharatpur Lok Sabha Results 2019: राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट यूपी के आगरा और मथुरा जिले से सटी है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर पांचवें चरण 6 मई को मतदान के बाद इन वोटों की गिनती की जा रही हैं. वोटों के रुझान सुबह से ही आने शुरू हो गए है. इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद बहादुर सिंह कोली (Bahadur Singh Koli) को टिकट ना देकर रंजीता कोली (Ranjita Koli) को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस अभिजीत कुमार (Abhijeet Kumar) पर दांव खेला है. वहीं इन दोनों प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने यहां से सूरज यादव (Suraj Yadav) को प्रत्याशी बनाया है.

भरतपुर शहर की बात की जाए तो इसकी स्थापना जाट शासक राजा सूरजमल ने की थी और यह अपने समय में जाटों का गढ़ हुआ करता था. इसका नामकरण राम के भाई भरत के नाम पर किया गया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर लोकसभा सीट: गुलाबी शहर में मुकाबला कड़ा, मौजूदा सांसद और मेयर में किसके सर सजेगा जीत का सेहरा

सियासी समीकरण

भरतपुर लोकसभा सीट पर साल 1957, 1962, 1971, 1980, 1984, 1998, 2009 में कांग्रेस का दबदबा था. साल 1977 में जनता पार्टी और 1989 में जनता दल को यहां जीत मिली है. साल 1991, 1996, 1999, 2004 और 2014 में बीजेपी यहां से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.

विधानसभा सीट

भरतपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा सीटे आती हैं. कामां, डीग-कुम्हेर, वैर, बयाना-रुपवास, नगर, नदबई सीट और भरतपुर सीटें शामिल हैं. जिसमें कामां, डीग-कुम्हेर, वैर, बयाना-रुपवास विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. नगर और नदबई सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में हैं. भरतपुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा है.

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

पिछले लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में बीजेपी के बहादुर सिंह कोली को 579825 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के डॉ. सुरेश जाटव को 334357 मत हासिल हुए. बीजेपी के बहादुर सिंह कोली ने 245468 वोट के अंतर से जीत हासिल की.

बता दें कि राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 13 सीटों पर चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को मतदान हुआ. वहीं, बाकी बचे 12 सीटों के लिए पांचवे चरण में वोटिंग होनी है. छह मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनने के लिए मतदान करेंगे. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.