बीजेपी का 40वां स्थापना दिवस: पीएम मोदी ने दी सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं, अमित शाह ने कही ये बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर कहा, 'भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है. मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें और एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें.
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के 40वें स्थापना दिवस पर कहा, 'भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है. मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें और एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें.
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें जब भी @BJP4India की सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया. पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की.
पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा. उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है.
इसके अलावा उन्होंने सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा, 'सभी देशवासियों को महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं. सत्य, अहिंसा, त्याग और तपस्या पर आधारित उनका जीवन हर किसी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ जंग, पीएम मोदी के अपील के बाद उनकी मां हीराबेन ने भी घरों की लाइट बंद कर जलाया दीप
पीएम मोदी के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी बीजेपी के स्थापना दिवस पर ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की समस्त कार्यकर्ताओं व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा और सिद्धांतों से भाजपा ने सदैव राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया है.
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भाजपा भारत की गौरवशाली संस्कृति के अनुरूप देश के पुनर्निर्माण और गरीब कल्याण की कल्पना को साकार कर रही है. हमें गर्व है कि आज इस विषम परिस्थिति में भाजपा का हर कार्यकर्ता कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में मोदी जी का हाथ मजबूत कर रहा है.