बीड लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें महाराष्ट्र की इस सीट से कौन बना सांसद
बीड में शुरुआत में कभी भी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा मगर गोपीनाथ मुंडे के महाराष्ट्र की सियासत में कद बढ़ने से इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व बन गया. 1996 से 2014 उप-चुनावों तक (2004 छोड़कर) इस सीट पर कमल ही खिला है. केवल 2004 में इस सीट पर एनसीपी का उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुआ था. 2009 और 2014 में इस सीट से दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे चुनाव जिते थे.
Beed Lok Sabha Constituency Results- रविवार 19 मई को लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न हो गए हैं. आज रिजल्ट का दिन है और शुरुआती रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की बीड सीट के रुझान भी आ रहे हैं. बुलढाणा में बीजेपी की प्रीतम मुंडे (Pritam Munde) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उम्मीदवार बजरंग सोनावने (Bajrang Sonawne) के बीच मुख्य मुकाबला हैं. फिलहाल प्रीतम मुंडे आगे चल रही है. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से महाराष्ट्र एक अहम राज्य हैं जिसमें 48 लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र में शुरुआत के 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार 19 मई को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
वहीं, बीजेपी के खिलाफ इस बार एनसीपी मैदान में है. शरद पवार की पार्टी से बजरंग सोनावने को टिकट मिला है. सियासी जानकारों की माने तो इस बार इस सीट पर कांटे की टक्कर होगी.
यह भी पढ़े: अमरावती लोकसभा सीट- जानें 2019 के उम्मीदवार, मौजूदा सांसद, मतदान की तारीख और चुनाव परिणाम
इतिहास:
बीड में शुरुआत में कभी भी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा मगर गोपीनाथ मुंडे के महाराष्ट्र की सियासत में कद बढ़ने से इस सीट पर बीजेपी का वर्चस्व बन गया. 1996 से 2014 उप-चुनावों तक (2004 छोड़कर) इस सीट पर कमल ही खिला है. केवल 2004 में इस सीट पर एनसीपी का उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुआ था. 2009 और 2014 में इस सीट से दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे चुनाव जिते थे.
विधानसभा क्षेत्र:
बीड लोक सभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट (गेवराई, माजलगांव, आष्टी, कैज और परली)आती हैं. 5 सीटों पर बीजेपी तो केवल बीड सीट पर एनसीपी का विधायक है. मराठवाड़ा में बीड लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है.
बता दें कि महाराष्ट्र में चार चरण में में 11 अप्रैल 18 अप्रैल, 23, चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डालें जाएंगे. बीड सीट पर चुनाव 18 अप्रैल को होंगे. चुनावों के नतीजे 23 मई को आएंगे.