बांसवाड़ा लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

राजस्थान की कुल 25 में 13 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा जबकि 12 सीटों पर छह मई को मतदान होना है.

ताराचंद भगोरा और कनकमल कटारा (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा का 19 मई को चुनाव संपन्न होने के बाद राजस्थान के बांसवाड़ा संसदीय सीट का शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. इस बार इस सीट से बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कांटे की मुकाबला देखने को मिला था. बीजेपी ने बांसवाड़ा सीट(Banswara Seat)) पर कनकमल कटारा (Kanakmal Katara) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस ने ताराचंद भगोरा (Tarachand Bhagora) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा तीन और उम्मीदवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे है. बांसवाड़ा की इस सीट पर बीजेपी के साथ- साथ कांग्रेस के उम्मदीवार की भी किस्मत दाव पर लगी लगी है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी के मानशंकर निनामा ने जीत दर्ज की थी. मानशंकर निनामा ने कांग्रेस की उम्मीदवार रेशम मालवीय को 91,916 मतों से पराजित किया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद भगोरा को बीजेपी ने कनकमल कटारा टक्कर दे रहे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: चंद्रप्रकाश जोशी दूसरी बार फतह करेंगे राजस्थान की चितौड़गढ़ सीट या फिर गोपाल सिंह ईडवा मारेंगे बाजी?

बता दें कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\