गृह मंत्री अमित शाह से एक दिन पहले मिले थे केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, खुद को किया आइसोलेट

अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'मैं गृह मंत्री अमित शाह जी से एक दिन पहले शाम को मिला था. मुझे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है कि मैं अगले कुछ दिनों तक अपने परिजनों से दूर रहूं. जल्द ही टेस्ट करवाऊं.

बाबुल सुप्रियो (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार को कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) पाए गए हैं. इसके बाद उनसे हाल के दिनों में मुलाकात करने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) होम आइसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने सभी से दूरी बना ली है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'मैं गृह मंत्री अमित शाह जी से एक दिन पहले शाम को मिला था. मुझे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है कि मैं अगले कुछ दिनों तक अपने परिजनों से दूर रहूं. जल्द ही टेस्ट करवाऊं. कोरोना के नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपायों के साथ पालन करना चाहिए.'

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने टि्वटर पर चिंता जताते हुए लिखा कि श्री अमित शाह जी खुद को सदैव काम में व्यस्त रखने वाले व्यक्ति हैं. इस महामारी से मुकाबले में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएं हम यह कामना करते हैं. इसी ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा कि हाल ही में मैंने गृह मंत्री जी से मुलाकात की थी. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद मैंने अपने डॉक्टर से सलाह ली.

बाबुल सुप्रियो का ट्वीट 

बता दें कि देर शाम गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. इसके साथ-साथ उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलेट कर अपनी जांच करवाने को कहा था.

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं  हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

Share Now

\