आजम खान की टिप्पणी का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले-मुझे नहीं लगता उन्होंने कुछ अपमानजनक कहा

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान एसपी की तरफ से जब रामपुर से सांसद आजम खान बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया. आजम खान ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…इस पुरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनके बचाव में खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं बोला जिससे पीठ की गरिमा को ठेस पहुंचा हो.

बीजेपी सांसद रमा देवी, आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. लोकसभा (Lok Sabha) में तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) पर चर्चा के दौरान एसपी की तरफ से जब रामपुर से सांसद आजम खान (Azam Khan) बोलने खड़े हुए तो हंगामा हो गया. आजम खान (Azam Khan) ने अपनी बात की शुरुआत एक शेर से की, ‘तू इधर-उधर की ना बात कर…लेकिन इसके बाद जो आजम खान (Azam Khan) ने कहा उसपर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से हंगामा शुरू हो गया. जिस वक्त आजम खान बोल रहे थे तब स्पीकर की कुर्सी पर भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) बैठी हुई थीं. इस पुरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) उनके बचाव में खड़े हुए और उन्होंने कहा कि आजम खान (Azam Khan) ने कुछ भी ऐसा नहीं बोला जिससे पीठ की गरिमा को ठेस पहुंचा हो.

इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों के बीच तीखी बहस हो गई. यह भी पढ़े-आजम खान के भू-माफिया घोषित किए जाने के बाद अब तक दर्ज हुए 23 मामले, कही ये बड़ी बात

पढ़िए एएनआई का ट्वीट-

हालांकि, आजम खान (Azam Khan) ने विवाद को तूल पकड़ता देख सफाई दी और कहा कि मैनें यह कहा था कि आप मेरी प्यारी बहन हो. उन्होंने कहा कि अगर मैनें असंसदीय बात बोली हो तो इस्तीफा देने को तैयार हूं. उसके बाद आजम खान सदन से वॉक आउट कर गए.

बता दें कि आजम खान ने लोकसभा आसन पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी (BJP MP Rama Devi) को लेकर टिप्पणी की थी. जिसपर सत्ता पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. जिसके बाद रमा देवी (Rama Devi) ने आजम खान (Azam Khan) के शब्दों को संसद की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया.

जानिए आखिर सदन में क्या हुआ था...?

आजम खान: तू इधर उधर की ना बात कर...

रमा देवी: आप भी इधर उधर मत देखिए, चेयर को देखकर ही बात रखिए...

और फिर बाद में आजम ने जो कहा उसपर हंगामा हो गया.

पढ़िए एएनआई का ट्वीट-

वही दूसरी तरफ आजम खान (Azam Khan) के कथन पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मेघवाल समेत बीजेपी के सांसदों ने विरोध किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम खान को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा का लंबा अनुभव है ऐसे में उन्हें तुरंत इस पर माफी मांगनी चाहिए.

ज्ञात हो कि रमा देवी बिहार के शिवहर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद हैं. दरअसल, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) हैं लेकिन जब स्पीकर चेयर पर नहीं होते हैं तो चुने हुए पैनल के सदस्य बारी-बारी से चेयर पर बैठते हैं.

Share Now

\