आजम खान ने अभद्र टिप्पणी के लिए लोकसभा में मांगी माफी, रमा देवी ने कहा- इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं

आजम खान ने बीजेपी सांसद रमा देवी पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए लोकसभा में माफी मांग ली है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी को तकलीफ पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं.

एसपी नेता आजम खान और बीजेपी सांसद रमा देवी (Photo Credit- PTI/Twitter)

समाजवादी पार्टी (सSP) सांसद आजम खान (Azam Khan) ने बीजेपी सांसद रमा देवी (Rama Devi) पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए लोकसभा में माफी मांग ली है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आजम खान ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी को तकलीफ पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं. आजम खान ने कहा कि उनकी ऐसी कोई भावना नहीं थी. मैं दो बार संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं, चार पर मंत्री रहा हूं, नौ बार विधायक रहा हूं, राज्यसभा सदस्य रहा हूं. मेरे भाषण, मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है. इसके बावजूद भी चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मुझसे कोई भावना में गलती हुई है तो मैं क्षमा चाहता हूं.'

आजम खान के बयान के बाद बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि एसपी सांसद के बयान से भारत की महिलाओं के साथ पुरुष भी आहत हुए हैं. वे इस बात को नहीं समझेंगे. इनकी आदत बिगड़ी हुई है. जरुरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ीं, 13 मामलों में पुलिस ने फाइल की चार्जशीट

आजम खान ने मांगी माफी- 

रमा देवी ने कहा इनकी आदत बिगड़ी हुई- 

आजम खान की माफी से रमा देवी इससे संतुष्ट नहीं हुईं और कहा कि आजम खान ने पहली बार ऐसा नहीं बोला, बल्कि उनकी यह आदत है. उन्होंने कहा कि आजम को अपनी आदत सुधारनी होगी. रमा देवी ने कहा, 'मैं सदन की वरिष्ठ सांसद हूं. मैं संघर्ष से उठकर, लोगों की आवाज बनकर यहां आई हूं. इस तरह का व्यवहार हमें बर्दाश्त नहीं है.' उन्होंने कहा, 'इनकी आदत जरूरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है. आजम की आदत सुधरनी चाहिए. आजम के मन में जो आए, वह नहीं बोल सकते हैं.

इससे पहले अखिलेश यादव और आजम खान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे. ओम बिड़ला के कार्यालय में बीजेपी सांसद रमा देवी भी मौजूद थीं. बता दें कि 25 जुलाई को आजम खान ने सदन में रमा देवी पर अभद्र टिप्पणी की थी.

Share Now

\