Ayodhya Verdict: देश में लंबे समय से चल रहे अयोध्या विवाद मामले पर आज उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने अपना फैसला सुना दिया है. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास (Ram Janmabhoomi Nyas) को देने का फैसला लिया है, साथ ही यह भी आदेश दिया है कि सूबे में ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी मस्जिद बनाने के लिए जमीन दी जाएगी.
उच्चतम न्यायालय के इस फैसले के बाद कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है, और लोगों से अपील की है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें. इसी कड़ी में शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी अपना बयान दिया है. उद्धव ने कहा कि, 'आज का दिन भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. सभी ने फैसला स्वीकार कर लिया है. मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा.'
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray: Today's day will be written in golden letters in the history of India. Everyone has accepted the verdict. I will be going to Ayodhya on 24 November. #AyodhyaVerdict pic.twitter.com/SzYGSdw0Rm
— ANI (@ANI) November 9, 2019
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, ' मैं लालकृष्ण आडवाणी जी से मिलने और उनका अभिनंदन करने के लिए भी जाऊंगा. उन्होंने इसके लिए रथ-यात्रा निकाली थी. मैं उनसे जरूर मिलूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा. यह भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: बिहार में बीजेपी और कांग्रेस ने अयोध्या फैसले का किया स्वागत, शांति बनाए रखने की अपील की
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray: I will also visit LK Advani ji to thank him & congratulate him. He had taken out 'Rath-Yatra' for this. I will surely meet him and seek his blessings. #AyodhyaJudgement https://t.co/MMuMddk7mt
— ANI (@ANI) November 9, 2019
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना बयान देते हुए कहा कि कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है.