एटलस साइकिल फैक्ट्री बंद: प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को नीतियां स्पष्ट करनी पड़ेगी

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भारत में दो लाख के पार चली गई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 5.0 चल रहा है. लॉकडाउन के चलते देश को आर्थिक मसले पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है.एटलस की फैक्ट्री बंद होने को लेकर यूपी में अब राजनीति शुरू हो गई है. सूबे की योगी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने वाली प्रियंका ने राज्य सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है.

प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या भारत में दो लाख के पार चली गई है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) चल रहा है. लॉकडाउन के चलते देश को आर्थिक मसले पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है. यही कारण है कि इस बार लॉकडाउन में कई तरह की छूट केंद्र सरकार ने दी है. जिससे कामकाज शुरू हो सके. पिछले दो महीने के भीतर कई फैक्ट्रियां, कारखाने बंद पड़े हैं. इसी बीच यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में देश की सबसे बड़ी साइकिल बनाने वाली कंपनी एटलस (Atlas Cycles) ने अपनी साहिबाबाद (Sahibabad) में स्थित सबसे बड़ी फैक्ट्री को ताला लगा दिया है. कंपनी का कहना है कि फैक्ट्री चलाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है. एटलस की फैक्ट्री बंद होने को लेकर यूपी में अब राजनीति शुरू हो गई है. सूबे की योगी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने वाली प्रियंका ने राज्य सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कल विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कंपनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई. 1000 से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए. सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MoU, इतने रोजगार. लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि  लोगों की नौकरियाँ बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी. यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- बसों पर बीजेपी के झंडे लगाने हो तो लगा लें लेकिन उन्हें चलने दें

प्रियंका गांधी का ट्वीट-

गौर हो कि एटलस साइकिल ने गाजियाबाद के साहिबाबाद की फ़ैक्ट्री करने से 1000 से अधिक लोगों की नौकरी चली गई है. इस इलाके में एटलस की यह फैक्ट्री वर्ष 1989 से चल रही है. इससे पहले बीएसपी चीफ मायावती ने एटलस साइकिल की फैक्ट्री बंद होने पर चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से इस पर तुरंत ध्यान देने की मांग भी की है.

Share Now

\