Assam Assembly Election Results Live Updates: असम चुनाव नतीजों के ताजा रुझान, 78 सीटों पर BJP गठबंधन आगे

असम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद नतीजों के रुझान आने लगे हैं. दोपहर या शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार असम में कौन सरकार बनाने जा रहा है. इस बार असम में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हुए थे. इस बार असम में बीजेपी को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है.

02 May, 13:42 (IST)

बीजेपी गठबंधन- 78, कांग्रेस गठबंधन- 47

02 May, 12:09 (IST)

बीजेपी गठबंधन- 69, कांग्रेस गठबंधन-35, एजीपी- 1

02 May, 11:47 (IST)

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि रुझानों के अनुसार यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनाएगी.

02 May, 10:49 (IST)

बीजेपी गठबंधन- 81, कांग्रेस गठबंधन-37, एजीपी- 0

02 May, 10:21 (IST)

बीजेपी गठबंधन- 74, कांग्रेस गठबंधन-34, एजीपी- 1

02 May, 09:55 (IST)

बीजेपी गठबंधन- 55, कांग्रेस गठबंधन-31, एजीपी- 2

02 May, 09:27 (IST)

बीजेपी गठबंधन- 39, कांग्रेस गठबंधन-23, एजीपी- 3

02 May, 09:06 (IST)

असम में 52 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें 29 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन 19 सीटों पर आगे है और एजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

02 May, 08:45 (IST)

असम में 32 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें 16 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे है और एजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है.

02 May, 08:31 (IST)

असम में 16 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आए हैं. इसमें 9 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. कांग्रेस गठबंधन 5 सीटों पर आगे हैं और एजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

Read more


Assam Assembly Election Results 2021: असम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरू होने के कुछ देर बाद नतीजों के रुझान आने लगे हैं. दोपहर या शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार असम में कौन सरकार बनाने जा रहा है. इस बार असम में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हुए थे. राज्य में विधानसभा की 126 सीटें हैं. असम विधानसभा का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है. इस बार असम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है. यहां बीजेपी का सामना कांग्रेस (Congress) और एआईयूडीएफ (AIUDF) के गठबंधन से है. बीजेपी ने असम में लगातार दूसरी बार सरकार का गठन करने का भरोसा जताते हुए अनुमान व्यक्त किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ में 83 सीटें हासिल करेगी. असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रदेश में असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ गठजोड़ किया है. यह भी पढ़ें- Assam Assembly Election Results 2021: असम के माजुली सीट पर सीएम सर्वानंद सोनोवाल की प्रतिष्ठा दांव पर, आज आ सकते हैं हैरान करने वाले नतीजे!

बता दें कि बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60, उसके सहयोगियों असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को क्रमश: 14 और 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 26 सीटों पर जीत मिली थी जबकि सांसद बदरूदृदीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ को 13 सीटें मिली थी. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद सर्वानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था.

उल्लेखनीय है कि असम में पहले चरण के तहत राज्य की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे व अंतिम चरण के तहत 40 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान खत्म हुआ. आज आने वाले चुनाव परिणामों से पता चलेगा कि असम की सत्ता पर कौन काबिज होने जा रहा है.

Share Now

Tags

AGP AIUDF Assam Assembly Election Results Assam Assembly Election Results 2021 Assam Assembly Election Results Live Blog Assam Assembly Election Results Live Updates Assam Assembly Election Results Live Updates in Hindi Assam Assembly Elections 2021 Assam Assembly Polls 2021 Assam Chief Minister Assam Gana Parishad Assam Jatiya Parishad Assembly Election Results 2021 Assembly Elections Assembly Elections 2021 Assembly Elections 2021 Results ASSEMBLY POLLS Assembly Polls 2021 Badruddin Ajmal Bhaity Richong BJP Chief Minister of Assam Congress Dispur Guwahati Himanta Biswa Sarma live breaking news headlines Majuli Majuli Assembly Constituency Majuli Assembly Constituency Result Majuli Assembly Constituency Result 2021 Maulana Badruddin Ajmal Purna Pegu Rajib Lochan Pegu SARBANANDA SONOWAL Sishudhar Doley असम असम गण परिषद असम महागठबंधन असम महाजोत असम विधानसभा चुनाव असम विधानसभा चुनाव 2021 असम विधानसभा चुनाव नतीजे 2021 असम विधानसभा चुनाव परिणाम एआईयूडीएफ एजीपी कांग्रेस कांग्रेस के राजीव लोचन पेगु दे रहे हैं कड़ी टक्कर गुवाहाटी जालुकबारी सीट झालुकबरी दिसपुर पूर्वोत्तर बदरुद्दीन अजमल बीजेपी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट भाजपा भारतीय जनता पार्टी महागठबंधन महाजोत माजुली माजुली विधानसभा क्षेत्र माजुली विधानसभा चुनाव माजुली विधानसभा चुनाव 2021 माजुली विधानसभा चुनाव नतीजे माजुली विधानसभा चुनाव परिणाम 2021 माजुली विधानसभा सीट माजुली सीट मौलाना बदरुद्दीन अजमल राजीव लोचन पेगु विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव 2021 सर्वानंद सोनोवाल हिमंत बिस्व सरमा

\