नई दिल्ली: अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Uninon Minister Ashwini Kumar Choubey) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है जो फिलहाल चर्चा का विषय बन गया है. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गौमूत्र से कई प्रकार की दवाईयां तैयार की जाती है. साथ ही कैंसर की दवाई (Cancer Medicine) भी गौमूत्र से बनाई जाती है. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए आयुष्मान मंत्रालय (Ayushman Ministry) काम कर रहा है.
अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (जेएवाई) में कैंसर इलाज को शामिल करने के एक प्रस्ताव पर स्वास्थ्य मंत्रालय अध्ययन कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे बोले- गौमूत्र से तैयार होती है कैंसर की दवाई-
#WATCH Ashwini Choubey, Minister of State for Health: Several medicines are prepared today using cow urine, including the medicines for Cancer. Our Ayushman Ministry is also working on this. pic.twitter.com/OD3nWEj9ta
— ANI (@ANI) September 7, 2019
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने अपने बयानों से राजनीतिक गलियारों में खलबली मचाई हो. इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को ठुमके लगाने वाली कहा था. यह भी पढ़े-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बिगड़े बोल: राहुल गांधी को बताया 'नाली के कीड़े' जैसा, मोदी हैं गगन
दूसरी तरफ अश्विनी चौबे ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) को लेकर कहा था कि वे हमारी भाभी हैं, घूंघट में ही रहें.
ज्ञात हो कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर भी अश्विनी कुमार चौबे ने विवादित बयान दिया था. जिसके बाद कांग्रेस उनपर हमलवार हो गई थी. अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए राहुल गांधी को 'नाली का कीड़ा' बताया था.