अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी जयंती वर्ष समारोह को अगले साल भी जारी रखने का लिया फैसला

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पिछले एक साल से जारी कार्यक्रमों की अवधि राजस्थान सरकार ने 2020 तक के लिए बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आयोजित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में इसकी घोषणा की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits ANI)

जयपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में पिछले एक साल से जारी कार्यक्रमों की अवधि राजस्थान सरकार ने 2020 तक के लिए बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को आयोजित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में इसकी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि गांधीजी के दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 150वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रम अब अक्टूबर 2020 तक आयोजित किए जाएंगे. सरकार की ओर से जारी बयान में गहलोत ने कहा कि गांधीजी के विचारों का प्रसार सिर्फ एक साल में संभव नहीं है.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के जन्मदिन पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दी बधाई, कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का किया आग्रह

इसलिए हमारी सरकार एक और वर्ष तक गांधीजी के जीवन दर्शन से संबंधित गतिविधियों और समारोहों का आयोजन करेगी, ताकि अहिंसा, शांति, सादगी और सत्य का बापू का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके.

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अकेले यह काम नहीं कर सकती, इसके लिए सबका सहयोग जरुरी है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, प्रेम और अहिंसा के सिद्धांत पर दृढ़ रहने के दर्शन में सभी समस्याओं का समाधान है.

सभी को उनका चिंतन और विचार अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शांति एवं अहिंसा विभाग स्थापित करेगी. साथ ही जयपुर में एक गांधी आश्रम और गांधी संग्रहालय की स्थापना पर विचार किया जा रहा है.

Share Now

\