ओवैसी की इमरान खान को दो टूक: कहा- अपने लश्कर-ए-शैतान और जैश-ए-शैतान पर काबू रखें, एटम बम हमारे पास भी है

ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि इमरान खान अपने आतंकी संगठनों पर काबू करें. ओवैसी ने मसूद अजहर और हाफिज सईद की तुलना शैतान से की. उन्होंने कहा कि इमरान खान लश्कर-ए-शैता और जैश-ए-शैतान को काबू में रखें.

असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits Facebook)

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक बार फिर से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को खरी-खोटी सुनाई है. असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) द्वारा असेंबली में दिए गए बयान को लेकर उन पर हमला बोला और स्पष्ट लहजे में कहा कि वे एटम बम की बात न करें. क्योंकि हमारे पास भी एटम बम हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आप अजीब-अजीब बातें करना बंद करिए और जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयब्बा को खत्म कीजिए.

ओवैसी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए कहा कि इमरान खान अपने आतंकी संगठनों पर काबू करें. ओवैसी ने मसूद अजहर और हाफिज सईद की तुलना शैतान से की. उन्होंने कहा कि इमरान खान लश्कर-ए-शैतान (लश्कर-ए-तैयबा) और जैश-ए-शैतान (जैश-ए-मोहम्मद) को काबू में रखें.

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम हमेशा टीपी सुल्तान और बहादुर शाह जफर की बात अपने संसद में करते हैं. टीपू सुल्तान हिंदुओं का दुश्मन नहीं था. लेकिन वह अंग्रेजी सल्लतन का विरोधी था. ओवैसी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने कहा बीजेपी यह कह रही है कि मेरा बूथ सबसे मजबूत तो मैं कह रहा हूं मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत.

Share Now

\