अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी और मनोज तिवारी को घेरा, कहा- दोनों के पिता जी ने दिल्ली के लिए कोई कुर्बानी नहीं दी
केजरीवाल ने एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ेगी. इसी कड़ी में केजरीवाल ने बुधवार को एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि मनोज तिवारी के पिता जी ने कुर्बानी नहीं दी थी. नरेंद्र मोदी के पिता जी ने कुर्बानी नहीं दी थी. कुर्बानी भगत सिंह ने दी थी. उन्होंने देश को जनतंत्र दिया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अपना अधिकार लेकर रहेगी.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना ने पूर्ण राज्य के लिए लड़ाई लड़ी थी. असेंबली के अंदर उन्होंने कहा था कि मेरी औकात एक चपरासी जितनी भी नहीं है. वो पूर्ण राज्य की लड़ाई लड़ते-लड़ते शहीद हो गए. आज उनका बेटा बीजेपी से एक सांसद की टिकट लेने के लिए अपने बाप के खिलाफ बोल रहा है. मदन लाल खुराना का बेटा आज अपने बाप के साथ गद्दारी कर रहा है. यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास ने बताया, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या बयान देंगे अरविंद केजरीवाल?
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिला के रहेंगे. सारी दिल्ली इसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि पिछले सत्तर सालों से दिल्ली की जनता का अपमान हो रहा है, शोषण हो रहा है. जब वोट पूरा देते हैं तो उन्हें हक अधूरे क्यों? बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इसके लिए एक नारा दिया है- दिल्ली का सम्मान अधूरा, होगा पूर्ण राज्य से पूरा.