अरुण जेटली की हालत गंभीर, हालचाल जानने दूसरी बार AIIMS जा सकते हैं गृहमंत्री अमित शाह

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दूसरी बार पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं.

अरुण जेटली (Photo Credit- PTI)

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) दूसरी बार पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं. इससे पहले अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शुक्रवार को उनका हालचाल जानने एम्स अस्पताल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार जेटली की तबीयत शुक्रवार देर शाम फिर बिगड़ी. उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं. बीती रात 12 बजे के बाद जेटली का हालचाल जानने के बाद अमित शाह एम्स से रवाना हो गए थे.

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी बीजेपी नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अरुण जेटली से मिलने एम्स पहुंचे थे. बीजेपी वरिष्ठ नेता अरुण जेटली काफी समय से बीमार हैं और 9 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला और अन्य शीर्ष बीजेपी के नेता उनको देखने एम्स पहुंचे थे. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने पार्टी और विपक्ष के कई नेता जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात के मंत्री वासन अहिर ने अरुण जेटली को जीते जी दे डाली श्रद्धांजलि, मचा हडकंप

मई 2018 में जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उस वक्त उनकी जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी हुई थी. तबीयत खराब होने के कारण ही उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था.

Share Now

\