नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज लंबी बीमारी के चलते दिल्ली के एस्म अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले कुछ सालों से किडनी संबंधित बीमारी पीड़ित थे. उनके निधन के बाद अस्पताल में नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. इस बीच पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Former finance minister Arun Jaitley) के निधन की खबर को सुनकर गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit shah) जो हैदराबाद दौरे पर थे. उन्होंने अपना दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली के लिये रवाना हो गए है. बता दें कि अरुण जेटली 9 अगस्त से ही दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में भर्ती थे. जहां पर उनका इलाज चल रहा था.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन को लेकर अमित शाह ने ट्वीट कर उनके प्रति शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. यह भी पढ़े: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, लंबी बीमारी के बाद AIIMS में ली आखिरी सांस
अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है।
उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा।
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
बाते दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अरुण का पिछले साल मई 2018 में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उससे पहले साल 2016 में उनकी बेरिएट्रिक सर्जरी हुई थी. जिसके बाद से ही उनकी तबियत खराब चल रही है. इसी वजह से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और मंत्रिमंडल में शामिल होने से भी इनकार कर दिया था. इस बीच उनकी तबियत बीच- बीच में ख़राब होने पर बीच-बीच में उनका इलाज चलता रहा लेकिन 9 अगस्त को उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया. जो अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें भरपूर बचाने की कोशिश किया. लेकिन उनके स्वास्थ में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं होने पर शनिवार को उनका निधन हो गया.