आर्टिकल 370: श्रीनगर जाएंगे गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे बैठक

आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद 8 अगस्त को श्रीनगर जाएंगे. जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ गुलाम नबी आजाद बैठक करेंगे.ऐसा माना हां रहा है कि माना जा रहा है कि यह बैठक जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बुलाई गई है.

गुलाम नबी आजाद (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर. आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) 8 अगस्त को श्रीनगर जाएंगे. जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) बैठक करेंगे.ऐसा माना हां रहा है कि माना जा रहा है कि यह बैठक जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बुलाई गई है. केंद्र सरकार ने अभी हाल में अनुच्छेद 370 हटाए जाने का फैसला किया. इस फैसले का कई पार्टियों ने समर्थन किया है और कुछ पार्टियां विरोध में भी उतरी हैं. विरोध करने वाली पार्टियों में कांग्रेस भी शामिल है.

ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने इस फैसले पर कहा कि केंद्र सरकार ने सोमवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर देश के सिर के टुकड़े कर दिए हैं, साथ ही जम्मू और कश्मीर के लोगों को राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से खत्म कर दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर 'वोट हासिल करने के लिए' यह कदम उठाने का आरोप लगाया. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर देश के साथ की गद्दारी

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) और फिर मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को पेश किया था. सोमवार को जब राज्यसभा में ये बिल आया तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया. कांग्रेस की ओर से राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन बताया था.

Share Now

\