आंवला लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

देश में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चूका है. वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल और तीसरे चरण के के लिए मतदान 29 अप्रैल को किए जाएंगे. बता दें कि तीसरे चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण सीट आंवला (Aonla) संसदीय क्षेत्र के लिए भी मतदान किया जाएगा.

आंवला लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Aonla Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के आंवला लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के धर्मेंद्र कुमार वहीं महागठबंधन के तहत बसपा की रुचि वीरा सिंह मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के धर्मेंद्र कुमार ( 4,09,907 (41.16%) मत प्राप्त किया था. वहीं सपा के कुनवर सर्वराज सिंह ने 2,71,478 (27.26%), बसपा की सुनीता शाक्य (Sunita Shakya) ने 1,90,200 (19.10%), कांग्रेस के सलीम इकबाल शेरवानी (Saleem Iqbal Shervani) ने 93,861 (9.43%) मत प्राप्त किए थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी की वाराणसी में जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष शुक्रवार को करेंगे ये बड़ा काम

इस बार चुनावी महासमर में बीजेपी के लिए जहां धर्मेंद्र कुमार ने फिर से ताल ठोकी है वहीं (सपा, बसपा और आरएलडी) महागठबंधन के तहत बसपा की दिग्गज नेता रुचि वीरा सिंह भी मैदान में उतर रही हैं. वहीं पिछली बार सपा से ताल ठोकने वाले कुनवर सर्वराज सिंह इस बार इस सीट से कांग्रेस के लिए मैदान में उतर रहे हैं.

Share Now

\