नागरिकता कानून पर बवाल: दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश के मऊ में हिंसा, जिले में लगाया गया अघोषित कर्फ्यू
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया मिलिया में विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा की आग उत्तर प्रदेश पहुंच गई है.
लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामिया मिल्लिया में विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसा की आग उत्तर प्रदेश पहुंच गई है. मऊ जिले में देखा गया कि छात्रों के साथ ही कुछ लोग इस कानून का विरोध करते हुए हिंसा प्रदर्शन पर उतर आये और कई गाड़ियों में आग लगा दी. खबरों की माने तो प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. हालत को काबू में करने को लेकर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. जिसके बाद प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले में अघोषित' कर्फ्यू लगा दिया है.
हालांकि कर्फ्यू लगाने को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह ने मीडिया के बातचीत में कहा कि कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, लेकिन निषेधाज्ञा सख्ती से लागू की जा रही है. यह भी पढ़े: जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस ने कहा- न फायरिंग हुई, न किसी की जान गई, अफवाहों पर ध्यान न दें
उन्होंने कहा, "चूंकि प्रदर्शनकारियों को किसी भी जगह पर एकत्र होने की अनुमति नहीं दी जा रही है, इसलिए अब कोई समस्या नहीं है. छात्र, जामिया मिलिया इस्लामिया व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए विरोध कर रहे हैं.