मोदी सरकार का फैसला, नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार ने उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया है. ऐसे में अब वो अपने पद पर दो साल और बने रहेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कांत के सेवा विस्तार को अपनी मंजूरी प्रदान की है.
नई दिल्ली. नीति आयोग (Niti Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत (Amitabh Kant) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार मोदी सरकार (Modi Govt) ने उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया है. ऐसे में अब वो अपने पद पर दो साल और बने रहेंगे. बताना चाहते है कि एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि अमिताभ कांत (Amitabh Kant) को नीति आयोग (Niti Aayog) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है. इससे पहले नीति आयोग (NITI Aayog) के सीईओ (CEO) अमिताभ कांत (Amitabh Kant) ने एक सुझाव दिया था, जिसके अनुसार देश में करीब 1.4 करोड़ नौकरियां पैदा हो सकती हैं.
खबरों के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कांत (Amitabh Kant) के सेवा विस्तार को अपनी मंजूरी प्रदान की है. कांत ( Amitabh Kant) 30 जून 2019 को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब वे अपने पद पर 30 जून, 2021 तक बने रहेंगे. यह भी पढ़े-प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी का बड़ा फैसला, नीति आयोग के पुनर्गठन को दी मंजूरी
ज्ञात हो कि कार्मिक मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि पुराने नियम व शर्तों के तहत कांत (Amitabh Kant) को दो साल का सेवा विस्तार दिया गया है.