अमित शाह के बेटे जय शाह, अनुराग ठाकुर के भाई अरुण सिंह धूमल को मिले BCCI के शीर्ष पद; ट्विटर पर बीजेपी में 'परिवारवाद' को लेकर यूजर्स ने ली फिरकी
भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान सौरव गांगुली का बीसीआई चीफ बनना तय है. अध्यक्ष पद के लिए महज औपचारिक ऐलान होना बाकि है. दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह को बीसीसीआई सेक्रेटरी और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के भाई अरुण सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया जा सकता है.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बीसीआई चीफ बनना तय है. अध्यक्ष पद के लिए महज औपचारिक ऐलान होना बाकि है. दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) को बीसीसीआई सेक्रेटरी और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के भाई अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) को कोषाध्यक्ष बनाया जा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने माना कि यह एक चुनौतीपूर्ण काम होगा.
न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अमित शाह के बेटे जय शाह को सेक्रेटरी और अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल (Arun Singh Dhumal) का कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय है.
बता दें कि नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन सोमवार यानि 14 अक्टूबर है.जबकि चुनाव 23 अक्टूबर को होनेवाला है. हालांकि सभी उम्मीदवार निर्विरोध ही अपने-अपने पद पर चुने जा सकते है. बीसीसीआई से जुड़ी यह खबरें जैसे ही इंटरनेट पर आयी. तुरंत सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर बीजेपी में परिवारवाद को लेकर फिरकी लेने लगे. यह भी पढ़े-सौरव गांगुली बन सकते हैं BCCI के नए अध्यक्ष, गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
गौर हो कि बीजेपी (BJP) हमेशा कांग्रेस (Congress) पर परिवारवाद का आरोप लगाती रहती है. ऐसे में इस बार यूजर्स ने बीजेपी को नहीं बख्शा और लगातार ट्वीट करने लगे.
ट्विटर यूजर्स ने ऐसे दी प्रतिक्रियाएं-
Savad Muhmmed नामक यूजर्स ने लिखा-बीजेपी ऐसे खत्म कर रही है वंशवाद की राजनीति-
इकबाल नामक यूजर्स ने लिखा-
एक अन्य ने लिखा-बीजेपी वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखती.
अनिल कुमार नामक यूजर्स ने लिखा- न्यू इंडिया
एक अन्य ने लिखा-Alag #Dynasty ban rahin hain
एक श्रीराज नामक यूजर्स ने लिखा- बीजेपी में कोई वंशवाद नहीं है
दर्शन नामक यूजर्स ने लिखा-बीजेपी वंशवादी की राजनीति में यकीन नहीं रखती है
ज्ञात हो कि वंशवाद बीसीसीआई में नया नहीं है. इससे पहले एन. श्रीनिवासन की बेटी रूपा मयप्पन को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया है. रूपा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी गुरुनाथ मयप्पन की पत्नी है. वही बीसीसीआई के पूर्व सेक्रेटरी रहे निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह को पिछले महीने ही सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है.