अमित शाह ने कहा-नहीं टूटेगा जदयू-बीजेपी का गठबंधन, 40 सीटें जीतने का दावा

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जिस तरह से दोनों पार्टियों के बीच झगड़े की बात फैलाई जा रही है कुछ भी ऐसा होने वाला नहीं है.

अमित शाह और नीतीश कुमार (Photo Credit-PTI)

पटना: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पटना में हैं. उन्होंने सूबे में पहुंचते ही सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. नाश्ते पर करीब एक घंटे से चली मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब शाह ने दोपहर बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने सबसे पहले कहा कि जदयू और BJP का गठबंधन टूटने नहीं जा रहा है. BJP अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश जी हमारे साथ हैं और हमारे साथ ही रहेंगे. शाह ने कहा जिस तरह से हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिशें चल रही हैं मैं कह देना चाहता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम 40 की 40 सीटें जीतने जा रहे हैं.

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जिस तरह से दोनों पार्टियों के बीच झगड़े की बात फैलाई जा रही है कुछ भी ऐसा होने वाला नहीं है. ये झगड़ा हो जाएगा वो झगड़ा हो जाएगा, कुछ नहीं होनेवाला आप लार टपकाते रहिये. नीतीश जी का हाथ भाजपा के साथ है. अमित शाह ने कहा कि भाजपा को अपने साथियों को संभालना बखूबी आता है.

अमित शाह ने ज्ञान भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं. जदयू (JDU) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार का चेहरा ही बिहार में एक ऐसा चेहरा है, जो सभी जगहों पर समान रूप से लोकप्रिय है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीमारू राज्यों की सूची में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल थे. मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार आई और दोनों राज्य इस सूची से निकलकर विकसित बन गए. उत्तरप्रदेश और बिहार में भी हम सत्ता में आए हैं. ये दोनों राज्य भी जल्द ही विकसित बन जाएंगे.

गौरतलब है कि 2014 लोकसभा चुनाव में राजग उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में बंटी 40 सीटों में कुल 31 सीटें जीता था, जबकि अलग चुनाव लड़े जदयू को 2 सीट मिली थी. अब जदयू के भी राजग का हिस्सा होने से 33 सीटें इनके कब्जे में हैं. बाकी की सात सीटों पर राजद, कांग्रेस और दूसरे दल काबिज हैं.

Share Now

\