Amit Shah in West Bengal: गृहमंत्री अमित शाह ने बेलिजुरी गांव में किसान के घर किया भोजन, देखें तस्वीर
देश के गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं. अमित शाह ने दौरे की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देते हुए की. इसके पश्चात् उन्होंने रामकृष्ण आश्रम में जाकर पूजा-अर्चना की.
कोलकाता, 19 दिसंबर: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हैं. अमित शाह ने दौरे की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस (Khudiram Bose) को श्रद्धांजलि देते हुए की. इसके पश्चात् उन्होंने रामकृष्ण आश्रम में जाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज मेरे लिए सौभाग्य और आनंद का विषय है कि मैं उस जगह पर आया हूं जो न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चेतना जागृत करने की जगह है. स्वामी जी वो शख्सियत थे जिन्होंने आधुनिकता और अध्यात्म को जोड़ने का काम किया. मैं यहां से नई चेतना प्राप्त करके जा रहा हूं.'
अमित शाह ने इस दौरे पर दोपहर का भोजन मिदनापुर जिले (Medinipur District) में स्थित बेलिजुरी गांव (Balijuri Village) में एक किसान के घर पर किया. अमित शाह के साथ इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- West Bengal: मिशन बंगाल पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं TMC के कई नेता
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाले हैं. चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, 'मैं गुरुदेव टेगौर, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इस पावन धरती को नमन करता हूं.' कयास लगाए जा रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस और राज्य मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का पद छोड़ने वाले प्रभावशाली नेता शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्ता तथा जितेंद्र तिवारी जैसे तृणमूल कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता, शाह के बंगाल दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होंगे.