भाजपा अध्यक्ष अमित शाह नए कन्नूर हवाईअड्डे के 'पहले' यात्री बने

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को अनाधिकारिक रूप से यहां के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाले 'पहले यात्री' बन गए.

अमित शाह (Photo Credit: PTI)

कन्नूर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को अनाधिकारिक रूप से यहां के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने वाले 'पहले यात्री' बन गए. इस हवाईअड्डे को जल्द ही लोगों के लिए खोला जाएगा. केरल सरकार ने यहां अमित शाह के लैंडिंग को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन दिल्ली से नागर विमानन अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार को अपना रुख बदलना पड़ा.

हवाईअड्डे के उद्घाटन की तिथि अभी तय नहीं हुई है. अमित शाह यहां सुबह आए और राज्य भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी आगवानी की. दिल्ली लौटने से पहले अमित शाह तिरुवनंतपुरम और उसके बाद वरकाला जाएंगे.

Share Now

\