अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या

शनिवार देर रात स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

स्मृति ईरानी के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह (Photo Credit- ANI/PTI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमेठी (Amethi) में बरौलिया गांव के शनिवार देर रात स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह (Sunrendra Singh) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बदमाशों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे. इसके बाद बदमाश फरार हो गए.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू कर दी है. इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सुरेंद्र सिंह अमेठी से हाल में लोकसभा चुनाव जीत कर आईं स्मृति ईरानी के काफी करीबी थे. सुरेंद्र सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ प्रचार किया था. हालांकि मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे राजनीतिक कारण है या कुछ और.

यह भी पढ़े- अमेठी: स्मृति ईरानी ने इस रणनीति के तहत राहुल गांधी को दी पटकनी, कांग्रेस के हाथ लगी मायूसी

सुरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान थे. चुनाव प्रचार के दौरान बरौलिया गांव तब चर्चा में आया था, जब बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने यहां लोगों को जूते बांट थे. बहरहाल, सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. परिवार ने अभी किसी पर शक नहीं जताया है.

सुरेंद्र सिंह ने स्मृति ईरानी की जीत में बड़ा रोल निभाया था. रिपोर्ट के मुताबिक सुरेंद्र सिंह का प्रभाव कई गांवों में है जिसका फायदा स्मृति ईरानी को चुनाव प्रचार में मिला. बता दें कि स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को मात देकर उनसे कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी छीन ली है.

Share Now

\